उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी के खिलाफ फूटा शिक्षकों का गुस्सा, झाड़ू लगाकर किया विरोध - लेखा कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार

बाराबंकी में बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ सोमवार को बाराबंकी के शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. दरअसल शिक्षकों का आरोप है कि लेखा कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार फैला है.

etv bharat
झाड़ू लगाकर किया विरोध

By

Published : Mar 7, 2022, 10:56 PM IST

बाराबंकीः बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ सोमवार को बाराबंकी के शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. शिक्षकों का आरोप है कि लेखा कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार फैला है. बिना रिश्वत और कमीशन दिए यहां कोई काम नहीं होता. गुस्साए शिक्षकों ने विकासभवन स्थित कार्यालय के बाहर पहले झाड़ू लगाया और उसके बाद लेखाधिकारी का घेराव किया.

विकास भवन कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए शिक्षकों ने पहले झाड़ू लगाकर विरोध जताया और उसके बाद कार्यालय पहुंचकर वित्त एवं लेखाधिकारी दिलीप सिंह का घेराव किया. आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की.

लेखाधिकारी के खिलाफ फूटा शिक्षकों का गुस्सा

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन वर्मा की संयुक्त अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने वित्त एवं लेखा कार्यालय में भ्रष्टाचार फैले होने का आरोप लगाया. आक्रोशित शिक्षकों का आरोप है कि इस कार्यालय में रिश्वतखोरी चरम पर है. बिना रिश्वत और कमीशन लिए यहां कोई काम नहीं होता. रिश्वत न देने वाले शिक्षकों के काम महीनों बाधित रखे जाते हैं. शिक्षकों का आरोप है कि उनके वेतन भी समय से नहीं दिए जाते और एरियर देने में कमीशन मांगा जाता है.

इसे भी पढ़ें- मऊ जिले के बिनटोलिया गांव में मतदान का बहिष्कार, समझाने पहुंचे अधिकारी

गुस्साए शिक्षकों ने धमकी दी है कि अगर विभाग से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ, तो वे लोग जल्द ही भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों के नाम के पोस्टर न केवल जिले भर में चिपकाएंगे बल्कि मुख्य कार्यालय प्रयागराज तक इसकी आवाज पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details