बाराबंकी: गुरुवार को विद्यालय आवंटित न हो पाने से शिक्षामित्र से शिक्षक बने जिले के करीब 9 शिक्षकों की नियुक्ति अधर में फंस गई है. पीड़ित शिक्षक बीएसए से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रहे हैं. शिक्षकों का आरोप है कि शासनादेश के बाद भी बीएसए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे, जबकि बीएसए ने तकनीकी खामियों का हवाला दिया है.
बता दें कि प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त 69 हजार पदों पर भर्ती में जिले में 1132 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. इनमें शिक्षामित्र से शिक्षक बने 24 से ज्यादा अभ्यर्थी भी शामिल हैं. इन शिक्षामित्र से शिक्षक बने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो मिल गए, लेकिन उन्हें विद्यालय आवंटित नहीं हो सके. शासन ने विद्यालय आवंटन को लेकर एक शासनादेश का हवाला देते हुए केस टू केस विस्तृत परीक्षण करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्णय किए जाने के आदेश दिए हैं.
क्या है पेंच