बाराबंकी:रामनगर में स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर के कपाट कोरोना वायरस के चलते दो दिन पहले से ही बंद कर दिए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह और अंधविश्वास बड़े पैमाने पर देखा जा सकता है. ग्रामीण अपने परिवार और बच्चों की सुख-शांति के लिए रात को दरवाजे के बाहर दिए जला रहे हैं और कुएं में पानी डाल रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि घर में जितने सदस्य होते हैं, उतने ही दिए जलाए जा रहे हैं और उतना ही बाल्टी पानी कुएं में डाला जा रहा है.
ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेवा से सटे हुए गोबराहा और रजंना पुर गांव में महिलाओं का एक जत्था कुएं में बाल्टी से पानी डालना शुरू किया और अपने घर के दरवाजों पर दीए जलाए. उन लोगों का मानना है कि ऐसी युक्तियां करके 'कोरोना वायरस' को भगाना है. इससे गांव और परिवार की सुख शांति बनी रहेगी.