बाराबंकी:लॉकडाउन के दौरान लोगों को ऑनलाइन फ़ूड उपलब्ध कराने के लिए कई नई पुरानी कम्पनियां काम कर रही हैं. साथ ही करीब दर्जन भर डिलीवरी ब्वाय इस काम में लगे हैं. करीब पांच रेस्टोरेंट्स को पैक फ़ूड सप्लाई करने का आदेश मिला है.
इन्हीं रेस्टोरेंट से जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियां अपने डिलीवरी ब्वाय से फ़ूड लोगों के घरों तक पहुंचा रही हैं. हालांकि ऑर्डर कम मिलने से डिलीवरी मैन निराश हैं. साथ ही संकट के इस वक्त में इनको भी रोजी रोटी का संकट गहराया हुआ है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान वैसे तो जिले के सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं. वहीं जिले में तकरीबन पांच दर्जन रेस्टोरेंट हैं, जहां आम दिनों में छोला भटूरा, छोला चावल और दूसरी खाद्य सामग्री मिलती रहती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी रेस्टोरेंट बंद हैं.