ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DDC सदस्यों को जीताने पर फोकस, ओवैसी से फर्क नहींः BJP - bjp meeting in barabanki

उत्तर प्रदेश में बीजेपी जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बाराबंकी पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा बीजेपी का फोकस जिला पंचायत सदस्यों को जीताने पर है. ग्राम प्रधान और बीडीसी के चुनाव में पार्टी की कोई दिलचस्पी नहीं है.

barabanki
पंचायत चुनाव की तैयारी में बीजेपी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:08 PM IST

बाराबंकीः एआईएमआईएम पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में आने से बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा. ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. जहां उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधा.

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
देवां ब्लॉक के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उस्मानपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बतकही कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें हिस्सा लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के सारे कार्यक्रम रद्द हैं. बीजेपी का पूरा फोकस जिला पंचायत सदस्य पदों को जीतने पर है.

DDC सदस्यों के जीतने पर पार्टी का फोकस
बीजेपी इस बार भी जिला पंचायत का चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा पार्टी का मुख्य फोकस ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों के जीताने पर है. ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों के पदों को लेकर पार्टी की कोई दिलचस्पी नहीं है.

ओवैसी के आने से पार्टी पर फर्क नहीं
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओवैसी के यूपी में पैर पसारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हर छोटी-छोटी पार्टियां अपना अस्तित्व खोजती हैं. ओवैसी वैसा ही कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details