बाराबंकीः एआईएमआईएम पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में आने से बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा. ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. जहां उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधा.
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
देवां ब्लॉक के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उस्मानपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बतकही कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें हिस्सा लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के सारे कार्यक्रम रद्द हैं. बीजेपी का पूरा फोकस जिला पंचायत सदस्य पदों को जीतने पर है.