उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी के जिला अस्पताल में पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां - पीएम मोदी

बाराबंकी के जिला अस्पताल में पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अस्पताल परिसर में ही कूड़ा इकट्ठा किया जाता है, जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. वहीं सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में कहीं न कहीं तो कूड़ा इकट्ठा किया ही जाएगा.

जिला अस्पताल, बाराबंकी

By

Published : Apr 7, 2019, 1:36 PM IST

बाराबंकी:स्वच्छता को लेकर तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं बाराबंकी के जिला अस्पताल में पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अस्पताल परिसर में ही कचरा का ढेर किया जा रहा है. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बार इसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


बाराबंकी का जिला अस्पताल बीमारियों का इलाज करने की जगह खुद बीमारियों को न्योता दे रहा है. अस्पताल परिसर में ही कूड़े इकट्ठे किए गए हैं. इससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. यहां रोजाना सैकड़ों मरीजों और तीमारदारों का आना जाना होता है. इसके बावजूद अधिकारी इसको लेकर संवेदनहीन बने हुए हैं.


कई बार इसकी शिकायत सीएमएस से की गई. यहां तक की मुख्यमंत्री के पोर्टल तक समस्या उजागर की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका. वहीं ढेर करने के बाद कूड़े को जला दिया जाता है. वहीं सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में कहीं न कहीं तो कूड़ा इकट्ठा किया ही जाएगा. इसके निस्तारण के लिए नगरपालिका को लिखेंगे कि इसकी नियमित साफ सफाई कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details