उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी को कृषि बिल की समझ नहींः सूर्य प्रताप शाही - राहुल गांधी को कृषि बिल की समझ नहीं

बाराबंकी जिले में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. कृषि बिल पर राहुल के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी कृषि बिल की समझ नहीं है. अपनी ही सरकार के बिल को उन्होंने फाड़कर फेंक दिया था.

etv bharat
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Oct 6, 2020, 4:22 AM IST

बाराबंकीः कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिये गए बयान पर सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस बिल की समझ नहीं है. अपनी सरकार के बिल को उन्होंने नासमझी में फाड़कर फेंक दिया था. अब भी राहुल उसी तरह समझ रहे हैं लेकिन ये यूपीए का शासन नहीं बल्कि ये एनडीए का शासन है. सूर्य प्रताप शाही सोमवार को बाराबंकी में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने आये थे.

बाराबंकी पहुंचे कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि बिल को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया. गौरतलब है कि रविवार को पंजाब के मोगा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वे इन्हें डस्टबिन में डाल देंगे. राहुल गांधी के इस बयान पर शाही ने कहा कि राहुल को कृषि बिल की समझ नहीं है. नासमझी में उन्होंने अपनी सरकार का बिल फाड़ दिया था, लेकिन ये यूपीए का शासन नहीं एनडीए का शासन है.

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से लाइसेंस, कोटा, परमिट की राजनीति करती रही है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिये बिचौलिए और कमीशन एजेंट का काम खत्म हो गया है. किसान अपनी कीमतों पर उद्यमियों के साथ मोलभाव कर अपने भावों पर फसल बेंच सकेंगे. किसान अपनी कीमतों पर फसलें बेचने को आजाद हो गया है. सारे कानूनी बंधनो से किसानों को मुक्त कर दिया गया है. इसलिए राहुल गांधी को परेशानी हो रही है.

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि गांधी परिवार शुरू से ही किसानों और देश की जनता को बेड़ियों में बांधता रहा है. आज किसानों को आजादी मिली है. इसलिए राहुल गांधी तड़फडा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details