उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च - बाराबंकी में फ्लैग मार्च

यूपी के बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने फ्लैग मार्च किया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्थानों की चेकिंग करें, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

Etv BhaRAT
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.

By

Published : Jan 22, 2020, 4:17 AM IST

बाराबंकी: गणतंत्र दिवस और नागरिकता संशोधन कानून की स्थितियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. धनोखर चौराहे से घंटाघर होते हुए पीरबटावन मोहल्ले और फजलुर्रहमान पार्क तक फ्लैग मार्च किया गया. पुलिस अधीक्षक ने लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने बात कही.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने किया फ्लैग मार्च.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्थानों की चेकिंग
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए गश्त की गई. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करें, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्थानों की चेकिंग करें, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. लोगों को सुरक्षित वातावरण दिया जा सके.

रात 8 बजे तक किया गया मार्च
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से जिले में कोई घटना सामने नहीं आई है. एहतियात के तौर पर लगातार नजर रखी जा रही है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे. पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने करीब रात 8 बजे फ्लैग मार्च किया. उस समय काफी लोग बाजार में मौजूद रहते हैं. फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details