उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जिला जेल में अचानक हुई छापेमारी, मचा हड़कम्प - बाराबंकी न्यूज

बाराबंकी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अचानक जिला कारागार पहुंची टीम को देखकर हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने बैरकों, कैंटीन आदि की बारीकी से जांच की और कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पुछा.

जेल में अचानक हुई छापेमारी.

By

Published : Mar 30, 2019, 2:53 PM IST

बाराबंकी :जिला जेल में अचानक उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिला प्रशासन पूरे दलबल के साथ जेल पहुंच गया. जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की अगुवाई में पहुंचे तमाम अधिकारियों और भारी पुलिस बल ने बाकायदा टीमें बनाकर जेल की बैरकों और कैंटीन की बारीकी से जांच की. इस छापेमारी के दौरान जेल में कोई भी असंवैधानिक वस्तु नहीं मिली.

जेल में अचानक हुई छापेमारी.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी उदय भानू त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार की अगुवाई में प्रशासन के तमाम अधिकारियों और भारी पुलिस बल ने जिला जेल में छापेमारी की. प्रशासन ने टीमें बनाकर जेल की सभी बैरकों , रसोईघर , कैंटीन और अस्पताल समेत पूरे परिसर की बारीकी से जांच की. इस छापेमारी के दौरान प्रशासन को कोई भी अवैधानिक वस्तु बरामद नहीं हुई. प्रशासन ने कैदियों से बात कर उनसे समस्याओं की बारे में पूछताछ की लेकिन कोई विशेष समस्या की शिकायत किसी भी कैदी ने नहींकी.

जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिनों पहले सूबे की कई जेलों में तमाम प्रकार की अवैधानिक वस्तुएं मिली थीं. साथ ही जेल से खतरनाक अपराधियों द्वारा मोबाइल संचालित होने के मामले आये थे. इसी के मद्देनजर ये छापेमारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details