उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: 'क्लियर, ग्रीन और हेल्दी नेशन' थीम पर नन्हे वैज्ञानिकों ने पेश किए प्रोजेक्ट - national children science congress

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 27 वीं प्रतियोगिता का आयोजन बाबा गुरुकुल एकेडमी में किया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दी गई थीम 'क्लियर,ग्रीन और हेल्दी नेशन' के आधार पर अपने अपने प्रोजेक्ट जमा किए.

विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Nov 4, 2019, 2:15 AM IST

बाराबंकी:बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा कर उन्हें नए-नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद के बाबा गुरुकुल एकेडमी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 27 वीं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के कई स्कूलों के जूनियर और सीनियर बच्चों ने दी गई थीम 'क्लियर,ग्रीन और हेल्दी नेशन' के आधार पर अपने अपने प्रोजेक्ट जमा किए.

विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन.
विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजनबच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करने और उनकी तार्किक शक्ति में बढोत्तरी के लिए राष्ट्रीय बाल कांग्रेस की 27वीं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस प्रदर्शनी में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता की थीम 'क्लियर, ग्रीन और हेल्दी नेशन' रही. प्रतियोगिता में थीम के अनुसार बच्चों ने बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक का प्रयोग कम करके हम पृथ्वी को बचा सकते हैं.

बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करना प्रतियोगिता का लक्ष्य
इस दौरान कई बच्चों ने पर्यावरण को प्रदूषित बना रही पालीथिन और उससे बचाव के प्रोजेक्ट पेश किए. वहीं तमाम बच्चों ने एनर्जी कंजर्वेशन को लेकर प्रोजेक्ट के जरिए अपने सुझाव दिए. इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आयोजकों का मानना है कि बच्चे विज्ञान को महज एक विषय न समझें बल्कि उसको अपने अंदर उतारकर ऐसी खोज करें, जिससे देश और समाज को लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details