बाराबंकी: दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 2018 में पहली बार इसकी शुरुआत हुई थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को परीक्षा के तनाव से दूर करना है. प्रधानमंत्री के इस पूरे कार्यक्रम को बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ईटीवी भारत के जरिए देखा. छात्र-छात्राओं ने कहा कि इससे हमें प्रेरणा मिलेगी. इस कार्यक्रम में बाराबंकी के तीन छात्रों सूर्य प्रकाश रावत, मोहम्मद अफरीदी और यशस्विनी राय ने हिस्सा लिया.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के करोड़ों बच्चों और अभिभावकों से "परीक्षा पे चर्चा" के माध्यम से बात की. इसके लिए आज दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बच्चों के लिए पीएम मोदी के कार्यक्रम "परीक्षा पे चर्चा" का यह तीसरा साल है. 2018 में पहली बार इसकी शुरुआत की गई थी. बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से दूर करना और उन्हें सफलता के मायने समझाना है. इस कार्यक्रम में बाराबंकी के होनहार मोहम्मद अफरीदी , सूर्य प्रकाश रावत और यशस्विनी राय भी शामिल हुए.