बाराबंकी: हौसला हो और कुछ नया करने की उमंग तो संसाधनों की कमी रोड़ा नहीं बनती. यही कर दिखाया है बाराबंकी में फतेहपुर के एक कॉलेज की छात्राओं ने. छात्राओं ने शिल्प और चित्रकला की अनोखी मिसाल पेश की है और सूखी शारदा नहर की रेत पर अपनी प्रतिभा उकेरते हुए प्रभु श्रीराम और अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं गढ़ी.
छात्रों ने बनाई प्रभु श्रीराम की प्रतिमा
कहते हैं अगर मन में सच्ची श्रद्धा, उमंग और जोश हो और कार्य के प्रति लगन हो तो कोई भी काम बड़ा नहीं होता है. संसाधन प्रतिभावान लोगों के कदमों में होता है कुछ ऐसा ही बाराबंकी के एक कॉलेज के छात्र छात्राओं ने करके दिखाया है. कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सैंड आर्ट का प्रदर्शन कर बेलहरा रोड पर शारदा नहर की रेत से भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, शंकर-पार्वती, शिवलिंग और रामायण की मोहक प्रतिमा का निर्माण किया. यह सभी होनहार छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों की हैं. इनमें से कई लोगों ने अपनी इस कला को ही अपना कैरियर बनाने का ख्वाब बुन रखा है.