उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिगड़ैल पशुओं को सुधारने के लिए लिया जा रहा नसबंदी का सहारा

बाराबंकी में जिला प्रशासन गोशालाओं में पशुओं की नसबंदी अभियान चला रहा है. इसके तहत कुल 28 पशुओं की नसबंदी की गई. पशुओं की जनसंख्या को रोकने और बिगड़ैल स्वभाव पर काबू पाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:48 PM IST

गोशाला में पशुओं की नसबंदी.

बाराबंकी: जनपद के रामनगर के थाल कला गांव में गो आश्रय में पशुओं की नसबंदी का अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 से अधिक पशुओं की नसबंदी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण और बिगड़ैल पशुओं को सुधारने के लिए नसबंदी का सहारा लिया जा रहा है.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी.

गोशाला में पशुओं की नसबंदी

रामनगर के थाल कला गांव स्थित गोशाला में 100 पशु रखने की सीमा है लेकिन यहां जानवरों की संख्या 155 तक पहुंच गई है. साथ ही कुछ पशु बिगड़ैल भी हैं जो दूसरे पशुओं को मारने दौड़ते हैं. इसे देखते हुए वेटरिनरी चिकित्सकों की टीम गोशाला पहुंची और नसबंदी अभियान चलाया. इस दौरान 28 पशुओं की नसबंदी की गई.

पशुओं की जनसंख्या रोकने के लिए 28 पशुओं की नसबंदी की गई है. साथ ही नसबंदी से जो बिगड़ैल पशु हैं, वे शांत पड़ जाते हैं.
- डॉ. विजय सिंह, वेटरिनरी चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details