बाराबंकी:एक जिला एक उत्पाद यानी ओडीओपी (one district one product) के तहत चयनित बाराबंकी जिले के प्रोडक्ट को शासन ने बदल दिया है. यहां के स्टोल यानी दुपट्टा (stoll) को बदलकर 'हथकरघा एवं वस्त्र उत्पाद' (Handloom & Textile Products Barabanki) कर दिया गया है. इस नए प्रोडक्ट्स से न केवल जिले की आर्थिक स्थिति बढ़ेगी बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
दरअसल विभाग ने महसूस किया कि पिछले चार वर्षों में जिले के कुछ ही लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी ओडीओपी योजना का लाभ मिला जबकि, जिले में तमाम प्रकार के टेक्सटाइल का उत्पादन हो रहा है. शासन इस ओडीओपी योजना से जुड़े लोगों को मार्जिन मनी देता है. जिले के हथकरघा से बने स्टोल यानी दुपटटा को ओडीओपी में शामिल किया गया था. उद्योग विभाग ने हथकरघा से जुड़े लोगों को मार्जिन मनी देकर उद्योग को बढ़ाने में मदद की.
बीते चार वर्षों में जिले के सभी हथकरघा से जुड़े लोगों को इस योजना से जोड़ दिया गया और करीब-करीब हैंडलूम सेक्टर के सभी लोगों को सैचुरेट कर दिया गया, जिससे मार्जिन मनी के लिए विभाग को लाभार्थी मिलने बंद हो गए. इसके अलावा जिले में महज कुछ इलाकों में ही हथकरघा( handloom) से काम हो रहा है बाकी तमाम जगहों पर पावरलूम (powerloom) से कपड़े तैयार किये जा रहे हैं. यहीं नहीं जिले में कई जगह टेक्सटाइल का काम हो रहा है. कहीं ड्रेस मेटेरियल बनते हैं तो कहीं परदों और कुशन का काम होता है, तो कहीं बेड शीट बनती हैं. ऐसे में उद्योग विभाग ने महसूस किया कि इनको भी ओडीओपी योजना में शामिल किया जाए और उन्हें मार्जिन मनी का लाभ देकर उत्पादन को बढ़ाया जाए.
यह भी पढ़ें:बाराबंकी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर छेड़ी मुहिम, लोगों को किया जा रहा जागरुक