उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव 2021: नए परिसीमन के बाद बदली बाराबंकी की स्थिति - बाराबंकी खबर

यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. वहीं बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर हुए नए परिसीमन के बाद पांच ग्राम प्रधान, एक डीडीसी और 16 बीडीसी के पद कम हो गए है. यह बदलाव ग्राम पंचायत के नगर पंचायत बनने पर हुआ है.

नए परिसीमन के बाद बदली बाराबंकी की स्थिति.
नए परिसीमन के बाद बदली बाराबंकी की स्थिति.

By

Published : Jan 21, 2021, 9:43 AM IST

बाराबंकी: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. जिले में पंचायत चुनाव को लेकर हुए नए परिसीमन के बाद पांच ग्राम प्रधान, एक डीडीसी और 16 बीडीसी के पद कम हो गए हैं. यह बदलाव फतेहपुर ब्लॉक की बेलहरा और बनीकोडर ब्लॉक की राम सनेही घाट नगर पंचायतों के बन जाने से हुआ है.

पंचायत चुनाव को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट...

परिसीमन के बाद तैयार हुई वार्डों की सूची
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. मतदाता सूचियों में कुछ नामों पर उठाई गई आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है. नए परिसीमन के बाद जिला पंचायतराज विभाग द्वारा वार्डों की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर उन्हें चस्पा कर दिया गया है. दावा आपत्तियां लिए जाने के बाद उनका 13 से 14 जनवरी तक निस्तारण करते हुए 16 जनवरी को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा.

पंचायत चुनाव में सदस्यों की संख्या.

वार्डों के क्षेत्रों में हो गया बदलाव
हाल ही में बनी रामसनेही घाट और 2017 में बनी बेलहरा के नगर पंचायत बन जाने से तमाम वार्डों में बदलाव हुआ है. विकासखंड बनीकोडर के पांच ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए नई नगर पंचायत राम सनेही घाट बनाई गई. पांच गांवों को नगर पंचायत में शामिल कर दिए जाने से नया परिसीमन किया गया. इससे पांच ग्राम प्रधानों की सीटें कम हो गई है. दस बीडीसी यानी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सीटें कम हो गई. एक सीट डीडीसी यानी जिला पंचायत सदस्य की कम हो गई.

सीटों की संख्या.
पिछले चुनाव के बाद बेलहरा और रामसनेहीघाट बनी नगर पंचायत
वर्ष 2017 में फतेहपुर ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों बेलहरा,सौरङ्गा, भटुआमऊ को शामिल करते हुए बेलहरा नगर पंचायत बनाई गई थी. इस तरह पहले जहां 1169 ग्राम पंचायतें थी वही 1166 ग्राम पंचायतें रह गई.
कम हो गई सीटें
अब रामसनेहीघाट नगर पंचायत में 05 ग्राम पंचायतों बनीकोडर, धरौली, चंदौली, मालिनपुर और जेठबनी को शामिल कर लिए जाने से जिले में कुल 1161 ग्राम पंचायतें रह गई हैं.

जिले के प्रत्येक ब्लॉक में जनसंख्या
ब्लॉक जनसंख्या
पूरे डलई 151,524
दरियाबाद 151,292
सिरौलीगौसपुर 205,682‬
रामनगर 154,856‬
सूरतगंज 203,221
फतेहपुर 242,735
निन्दूरा 246,314‬
देवां 202,698
मसौली 202,094
बंकी 158,012
हरख 148,185
सिद्धौर 245,525
त्रिवेदीगंज 146,229
हैदरगढ़ 204,089‬
बनीकोडर 209,988

ABOUT THE AUTHOR

...view details