स्वागत समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद, कहा- 'जल्द होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण'
फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे. इस मौके पर लल्लू सिंह ने कहा कि जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.
पत्रकारों से बात करते बीजेपी सासंद लल्लू सिहं.
बाराबंकी:फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह को लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया. वहीं इस मौके पर लल्लू सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.
- फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे.
- यह कार्यक्रम भाजपा सांसद लल्लू सिंह को लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में आयोजित किया था.
- इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि दिसंबर तक 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर काम शुरु हो जाएगा.
- राम मंदिर के सवाल पर सांसद बोले कि यह हम लोगों के लिये आस्था का विषय है, इसीलिए जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण होगा.