उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर बोले राज्य सूचना आयुक्त- क्रॉस चेक कर करना चाहिए खबरों का प्रसारण

यूपी के बाराबंकी पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून की खबरों पर मीडिया के रवैए को लेकर ईटीवी भारत के साथ बात की.

etv bharat
सीएए की खबरों पर मीडिया के रवैए पर बोले राज्य सूचना आयुक्त.

By

Published : Dec 19, 2019, 1:00 AM IST

बाराबंकी: जिले में बुधवार को राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर मीडिया के रवैये को लेकर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वायरल खबरों को ठीक प्रकार से क्रॉस चेक नहीं किया गया. जिसके कारण लगातार सीएए को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैली और उसका रिजल्ट अच्छा नहीं आया.

सीएए की खबरों पर मीडिया के रवैए पर बोले राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह.

प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब मीडिया को खबरों का क्रॉस चेक करना जरूरी है, जो खबरें बिना क्रॉस चेक किए हुए आ रही हैं, उससे देश में अच्छा माहौल नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, अलीगढ़ हो या फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अगर क्रॉस चेक करना बंद कर देंगे तो, समाचारों को लेकर हमेशा भटकाव बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: अशरफिया उर्दू विश्वविद्यालय में CAA बवाल के बाद हिरासत में 10 युवक

उन्होंहे कहा कि मेरा मानना है कि जिस प्रकार से खबरें चली हैं, निश्चित तौर पर उसमें टीआरपी बढ़ाने की गरज हो या जान-बूझकर किया गया प्रयास हो. उसका बहुत अच्छा परिणाम नहीं आया है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details