बाराबंकी: जिले में बुधवार को राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर मीडिया के रवैये को लेकर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वायरल खबरों को ठीक प्रकार से क्रॉस चेक नहीं किया गया. जिसके कारण लगातार सीएए को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैली और उसका रिजल्ट अच्छा नहीं आया.
प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब मीडिया को खबरों का क्रॉस चेक करना जरूरी है, जो खबरें बिना क्रॉस चेक किए हुए आ रही हैं, उससे देश में अच्छा माहौल नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, अलीगढ़ हो या फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अगर क्रॉस चेक करना बंद कर देंगे तो, समाचारों को लेकर हमेशा भटकाव बना रहेगा.