उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी के सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिया जा रहा अनोखा होमवर्क - बाराबंकी बीएसए

बाराबंकी के परिषदीय स्कूलों में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बच्चों को अनोखा होमवर्क दिया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि 'हम मतदान अवश्य करेंगे'. इस होमवर्क की खास बात ये है कि इस पर बच्चों को माता-पिता के हस्ताक्षर करवाने अनिवार्य हैं.

सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिया जा रहा अनोखा होमवर्क

By

Published : Apr 5, 2019, 10:04 PM IST

बाराबंकी: यूं तो मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने तरह से अभियान चला रही है लेकिन जिले के शिक्षा विभाग ने इसके लिए अनोखी पहल की है. बीएसए के निर्देश पर जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अनोखा होमवर्क दिया जा रहा है. जिसमे लिखा है कि " हम मतदान अवश्य करेंगे'. खास बात ये कि इस होमवर्क पर माता-पिता के हस्ताक्षर करवाने अनिवार्य हैं.

जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन हर मुमकिन कोशिशों में लगा है .जगह जगह जागरूकता कैम्पों के जरिये लोगों को मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागेदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिले के शिक्षा विभाग ने जागरूकता को लेकर अनोखी मुहिम शुरू की है. बीएसए वीपी सिंह के निर्देश पर सभी स्कूलों के बच्चों को रोजाना एक विशेष होमवर्क दिया जा रहा है. इसके लिये बच्चों की कॉपी में चार कॉलम बनाये गए हैं जिसमे लिखा है कि " हम मतदान अवश्य करेंगे".

सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिया जा रहा अनोखा होमवर्क.


जिसमें पहले कॉलम में तारीख ,दूसरे कॉलम में पिता के हस्ताक्षर,तीसरे कॉलम में माता के हस्ताक्षर और चौथे कॉलम में शिक्षक के हस्ताक्षर होंगे. बच्चे इस होमवर्क को घर पर करेंगे . अपने मां बाप को यह दिखाएंगे जिसे पढ़कर दोनों अलग-अलग बने कलमों में हस्ताक्षर करेंगे . जो अभिभावक हस्ताक्षर नहीं कर सकते वे लोग वोट करने का वादा बच्चे से करेंगे. बच्चों के ये बताने पर शिक्षक होमवर्क पूरा मानकर उस पर हस्ताक्षर कर देंगे. यह क्रम रोजाना चलेगा और यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक मतदान सम्पन्न नहीं हो जाता.

वहीं बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि जिले में 3 लाख 37 हजार बच्चे सीधे तौर पर उनसे जुड़े हैं. लिहाजा उन्होंने सोचा कि एक साथ लाखों वोटर्स को जागरूक करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता था .

ABOUT THE AUTHOR

...view details