बाराबंकी:नए साल पर जिले के बुनकरों को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत जैदपुर कस्बे में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुलने जा रहा है. इस हाईटेक सेंटर में बुनकरों को रंगाई, छपाई और डिजाइनिंग समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
जिले में 60 हजार से ज्यादा बुनकर कारीगर हैं, जो शॉल, गमछा और अरेबियन रुमाल बुनने का काम करते हैं. सुविधाओं की कमी के चलते उत्पाद में वह क्वालिटी नहीं आ पाती जैसी विदेशी खरीदारों की डिमांड है. लिहाजा इनके उत्पादों की क्वालिटी बढ़ाने के लिए शासन नए साल पर इनको एक खास तोहफा देने जा रहा है. इसके लिए जिले में 3 कॉमन फैसिलिटी सेंटर यानी सीएफसी बनने जा रहे हैं.
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उमेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में जैदपुर कस्बे से इसकी शुरुआत हो रही है. तकरीबन 6 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सीएफसी में हाईटेक मशीनें रहेंगी. केंद्र पर बुनकरों को एक ही छत के नीचे रंगाई, छपाई और ग्राइंडिंग जैसी सारी सुविधाएं मिलेंगी. इंटरनेशनल मार्केंट की क्वॉलिटी के हिसाब से इनका उत्पाद होगा तो उसका प्राइस अच्छा मिलेगा.