बाराबंकी : देशभर में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसी स्थिति में बाराबंकी के वकीलों ने कचहरी परिसर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दी. हिंदू-मुस्लिम वकीलों ने कचहरी में गुलाब देकर लोगों से आपसी भाईचारा बनाने की अपील की. वकीलों ने शांति और सौहार्द का संदेश दिया, वकीलों ने बताया कि किसी भी समस्या का हल हिंसा नहीं हो सकता.
वकीलों ने दिया शांति का संदेश
- वकीलों ने कचहरी पहुंचे लोगों को गुलाब का फूल देकर घृणा के बदले प्रेम का संदेश देने का काम किया.
- वकीलों ने लोगों को गुलाब देकर राष्ट्रीय एकता एवं आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया.
- वकीलों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
- लोगों को अफवाहों से बचने का भी संदेश दिया.