बाराबंकी:आने वाले पंचायत चुनाव और उसके बाद विधानसभा के चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है. दिन-ब-दिन प्रदर्शनों के जरिए पार्टी ने गतिविधियां बढ़ा दी है. इसी कड़ी में सोमवार को बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
बाराबंकी: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा के संगठनों का प्रदर्शन - samajwadi party protest
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर छाया चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
सोमवार को समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने छाया चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. उसके बाद कार्यकर्ता सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं की मांग है कि किसान खाद, पानी की किल्लत से परेशान हैं, जिसके चलते आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में सरकार किसानों को आर्थिक पैकेज दे. इसके अलावा महंगी हो रही शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की. बेरोजगारी की समस्या दूर करने के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण नीति को खत्म करने की मांग भी की गयी.