बाराबंकी : यूपी में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है. इस बीच रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में चुनावी हुंकार भरी. अखिलेश यादव की चुनावी सभा में खासी भीड़ देखने को मिली. जन सभा के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र में शामिल किए गए सभी वादे अमल में लाएंगे.
संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को जनता को जनता खदेड़ रही है. भाजपा के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं. भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी का नाम लिए बगैर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.
सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने नाम बदल दिया, तो कहीं रंग बदल दिया. लेकिन आज एक अंग्रेजी के अखबार ने सीएम योगी का नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि हम तो उनको अभी तक बाबा मुख्यमंत्री बोलते थे, लेकिन अखबार ने उनका नाम ही बदल दिया.
अखबार ने उनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा ने अब अपना बुलडोजर मेंटिनेंस पर रख दिया है. मैदान में उमड़ी भीड़ देखकर अखिलेश ने कहा कि ये पहला चुनाव है, जिसे जनता खुद लड़ रही है. जनता आगे आगे चल रही है और हम लोग उनके साथ चल रहे हैं.
उन्नाव में गरजे अखिलेश- इस बार प्रदेश में नहीं आएगी 'योगी सरकार'
पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को उन्नाव जिले में चुनावी हुंकार भरी. जन सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार प्रदेश में योगी की सरकार नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि काका गए, अब बाबा की बारी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले आजकल ABCD पढ़ रहे हैं, लेकिन हमने तो बचपन में ही पढ़ लिया था.