बाराबंकीः रविवार को ग्राम प्रधान और बीडीसी सम्मान समारोह के लिए आयोजित सपा के एक कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई जिले में पहुंचे. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों, हिंदुओं, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों को काला कानून बनाकर डिटेंशन सेंटर में डाल देगी और खुद 50 साल तक शासन करेगी.
ललई ने मंच से भाषण देते हुए कहा सबसे पहले असम में आपने एनआरसी लागू करने का काम किया गया था. जिसमें 19 लाख लोगों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से 14 लाख लोग हिंदू थे. मात्र 5 लाख लोग मुसलमान थे. यह 14 लाख लोग दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब लोग यूपी, बिहार के थे जो वहां कमाने गए थे. जब वे लोग वहां घर बना लिए तो कह दिया गया कि तुम इस देश के नागरिक नहीं हो.