उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसभा में बोले सपा विधायक, 'अपनी सरकार में चुटकी बजाकर वापस लेंगे मुकदमे' - gathering in barabanki

यूपी के बराबंकी में सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने बीजेपी पर जमकर धावा बोला. उन्होंने कहा कि आप देश में काला कानून के खिलाफ लड़िये. मुकदमे की परवाह नहीं करिए. सपा सरकार में सारे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे.

etv bharat
सपा विधायक शैलेंद्र यादव

By

Published : Jan 13, 2020, 8:31 AM IST

बाराबंकीः रविवार को ग्राम प्रधान और बीडीसी सम्मान समारोह के लिए आयोजित सपा के एक कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव ललई जिले में पहुंचे. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों, हिंदुओं, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों को काला कानून बनाकर डिटेंशन सेंटर में डाल देगी और खुद 50 साल तक शासन करेगी.

सपा विधायक ने सभा को किया संबोधित.

ललई ने मंच से भाषण देते हुए कहा सबसे पहले असम में आपने एनआरसी लागू करने का काम किया गया था. जिसमें 19 लाख लोगों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से 14 लाख लोग हिंदू थे. मात्र 5 लाख लोग मुसलमान थे. यह 14 लाख लोग दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और गरीब लोग यूपी, बिहार के थे जो वहां कमाने गए थे. जब वे लोग वहां घर बना लिए तो कह दिया गया कि तुम इस देश के नागरिक नहीं हो.

यह भी पढ़ेंः-CAA पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- लागू होने पर होगा महाभारत

चुटकी बजाकर वापस लेंगे मुकदमे
शैलेंद्र यादव ने कहा इसलिए अब इनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी और इसके लिए मुकदमे से मत डरिए. मेरे ऊपर भी मुकदमा किया गया, लेकिन मैं नहीं डर रहा हूं, आप भी मत करिए. दो वर्ष के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी सरकार बनेगी, तो चुटकी बजाकर मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे. सरकार के इशारे पर जिन अधिकारियों ने मुकदमा किया है, उनके ऊपर मुकदमा करके उन्हें जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details