बाराबंकी:जनपद जिला प्रशासन और पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चोरी से मिट्टी खनन करके बेचकर करोड़ों की चल अचल संपत्ति हासिल करने वाले गैंग लीडर के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुधवार को करीब सवा करोड़ रुपये की सपत्ति को कुर्क किया है.
सतरिख थाने में यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3(1) के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के अभियुक्त अर्जुन यादव के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसका सवा करोड़ कीमती के मकान को कुर्क किया है. बताया जा रहा है कि अर्जुन यादव बाराबंकी सदर से सपा विधायक सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का बेटा है. पुलिस के मुताबिक अर्जुन यादव द्वारा चोरी से मिट्टी खनन करके अवैध रूप से बेचने जैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर चल अचल संपत्ति अर्जित की गई है.
यह भी पढ़ें-गैंगस्टर डब्लू गुप्ता की 57 लाख की संपत्ति लखनऊ में कुर्क