बाराबंकी : अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के बड़ेला नारायणपुर गांव में बुधवार को गठबंधन के समर्थन में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सीटें गिनने के अलावा और कोई चारा नहीं है.
बाराबंकी में बोले अखिलेश यादव, गठबंधन ने किया सभी का सफाया - बाराबंकी न्यूज
बाराबंकी के अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के बड़ेला नारायणपुर गांव में अखिलेश यादव की जनसभा थी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने सभी का सफाया कर दिया है.
अखिलेश यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान
- विपक्ष के पास सीटें गिनने के अलावा और कोई चारा नहीं है.
- गठबंधन के पक्ष में चार चरणों में जिस तरीके से वोटों की बारिश हुई है.
- उसी तरीके से पांचवें चरण में भी आप लोगों की जिम्मेदारी है कि बारिश रुकनी नहीं चाहिए.