उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं होंगे साइबर क्राइम का शिकार : एसपी बाराबंकी - बाराबंकी खबर

प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर पुलिस विभाग सतर्क है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी

By

Published : Jan 22, 2020, 8:32 PM IST

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने साइबर क्राइम पर विशेष चर्चा की. बातचीत में उन्होंने बताया कि हम साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम कितनी तरह का होता है और इससे किस तरह से बचा जा सकता है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी
उन्होंने बताया कि हर गांव में S- 10 नाम से वॉलिंटियर बनाए गए हैं. डिजिटल वालंटियर भी बनाए गए हैं, जिससे ऐसी घटनाओं पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि अगर दुर्भाग्य से किसी के साथ घटना होती है तो, वह 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचना दे, जिससे उनके साथ होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.तीन प्रकार के होते हैं साइबर अपराध1- संस्थानों के खिलाफ साइबर अपराध2- व्यक्तिगत साइबर अपराध3- फाइनेंसियल साइबर अपराध ऐसे करें बचाव
1- साइबर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें.
2- सोशल मीडिया पर जिन्हें जानते हों उन्हीं को जोड़ें .
3- निजी फोटो, जानकारी और आवागमन की स्थिति साझा न करें.
4- वित्तीय जानकारी किसी से साझा न करें.
5- ओटीपी, पासवर्ड किसी से शेयर न करें.
6- बैंकिंग व अन्य के लिए कठिन पासवर्ड रखें.
7- समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details