इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं होंगे साइबर क्राइम का शिकार : एसपी बाराबंकी - बाराबंकी खबर
प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर पुलिस विभाग सतर्क है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने साइबर क्राइम पर विशेष चर्चा की. बातचीत में उन्होंने बताया कि हम साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम कितनी तरह का होता है और इससे किस तरह से बचा जा सकता है.
1- साइबर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें.
2- सोशल मीडिया पर जिन्हें जानते हों उन्हीं को जोड़ें .
3- निजी फोटो, जानकारी और आवागमन की स्थिति साझा न करें.
4- वित्तीय जानकारी किसी से साझा न करें.
5- ओटीपी, पासवर्ड किसी से शेयर न करें.
6- बैंकिंग व अन्य के लिए कठिन पासवर्ड रखें.
7- समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे.