बाराबंकी:जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासी एक महिला की ईमानदारी ने जिले के पुलिस अधीक्षक को खासा प्रभावित किया. महिला किस्मतुल की ईमामदारी से प्रभावित होकर उन्होंने उस महिला की मदद करने का बीड़ा उठा लिया. उनके प्रयास का नतीजा रहा कि शुक्रवार को पूर्व अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन ने बाराबंकी पहुंचकर महिला की मदद की. मदद मिलने पर पीड़ित महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज का रहने वाला जमाल अहमद पिछले 7-8 वर्ष से गन्ने का रस बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करता है. शहर के रामनगर तिराहे पर जमाल दुकानदारी करता और रात में वहीं मशीन बांधकर रख देता.
बीते फरवरी माह में उसकी मशीन चोरी हो गई. मशीन को ढूंढने के लिए उसने तमाम दौड़ भाग की, लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन हो गया. एक तो मशीन की चोरी दूसरे लॉकडाउन हो जाने से उसका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया.
जिसके बाद जमाल की पत्नी किस्मतुल ने 10 जून को पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी से इस मामले को लेकर शिकायत की. महिला की पीड़ा सुनकर पुलिस अधीक्षक द्रवित हो गए. उन्होंने उसकी न केवल आर्थिक मदद करने का फैसला किया, बल्कि उसको मशीन देने का भी आश्वासन दिया.