बाराबंकी : देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को सपा कार्यकार्ताओं ने तांगे पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ओवर लोड होने से घोड़ा बिदक गया और अफरातफरी मज गई. तांगे पर सवार सपा कार्यकर्ता एक दूसरे के ऊपर गिर गए. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
बाराबंकी: प्रदर्शन के दौरान तांगे से गिरे सपा जिलाध्यक्ष - पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमते
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को सपा कार्यकार्ताओं ने तांगे पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान अचानक से घोड़े के बिदक जाने से तांगे पर सवार सपा कार्यकर्ता एक दूसरे के ऊपर गिर गए. इसमें सपा जिलाध्यक्ष चोटिल हो गए.
दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज की अगुवाई में 50 से अधिक सपा कार्यकर्ता शहर के छाया चौराहा स्थित सपा कार्यालय से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबजी करते हुए ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जा रहे थे. प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता जब पटेल तिराहे के पास पहुंचे, तो एक तांगे पर सवार हो गए.
इस दौरान तांगे के ओवर लोड हो जाने से घोड़ा बिदक गया और अफरा-तफरी मच गई. जिससे उस पर सवार कार्यकर्ता एक-दूसरे पर गिर गए. हादसे में जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में केंद्र सरकार बेहताशा बढ़ोतरी कर रही है. इसका बुरा असर हर वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.