उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेल हो गई डबल इंजन की सरकारः पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप - former cabinet minister arvind singh gop commented on bjp

यूपी के बाराबंकी जिले में जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने अपना नामांकन किया. नामांकन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप भी मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है.

सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने किया नामांकन.

By

Published : Oct 1, 2019, 7:55 AM IST

बाराबंकीः जैदपुर उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी गौरव रावत के नामांकन के दौरान सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मंत्री ने सूबे की वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है. जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. अरविंद गोप ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी झंडा फहराने जा रही है.

सपा प्रत्याशी गौरव रावत ने किया नामांकन.

पढ़ें-जैदपुर विधानसभा उपचुनाव: ढोल-नगाड़े के साथ भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

डबल इंजन की सरकार हो गई है फेल
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. अरविंद सिंह गोप सोमवार को जैदपुर विधानसभा के लिए होने जा रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी गौरव रावत का नामांकन कराने पहुंचे थे. तीन पूर्व मंत्रियों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे अरविंद गोप ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details