बाराबंकी: जिले के पुलिस अधीक्षक ईटीवी भारत के माध्यम से जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग हर्ष और उल्लास के साथ नया वर्ष मनाएं, लेकिन सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.
एसपी ने दी नए वर्ष की बधाई
एसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. साथ ही सभी को किसी भी प्रकार से नशे इत्यादि के सेवन से बचने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को संदेश देते हुए कहा कि जान है तभी जहान है. नए वर्ष पर खुशियों में वृद्धि करें. अपनी इच्छाओं की सकारात्मक पूर्ति करें. इसके लिए बहुत-बहुत बधाई.
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बात करते हुए कहा कि 2019 के बाद अब 2020 आ चुका है. ऐसे में वर्ष 2020 का पहला दिन सभी के लिए खुशहाली भरा हो और सभी इसे उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाएं.