उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी बाराबंकी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, बोले- सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान - बाराबंकी ताजा समाचार

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ईटीवी भारत के माध्यम से जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी.

etv bharat
एसपी ने दी नववर्ष की बधाई.

By

Published : Dec 31, 2019, 11:57 PM IST

बाराबंकी: जिले के पुलिस अधीक्षक ईटीवी भारत के माध्यम से जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग हर्ष और उल्लास के साथ नया वर्ष मनाएं, लेकिन सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.

एसपी ने दी नववर्ष की बधाई.

एसपी ने दी नए वर्ष की बधाई
एसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. साथ ही सभी को किसी भी प्रकार से नशे इत्यादि के सेवन से बचने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को संदेश देते हुए कहा कि जान है तभी जहान है. नए वर्ष पर खुशियों में वृद्धि करें. अपनी इच्छाओं की सकारात्मक पूर्ति करें. इसके लिए बहुत-बहुत बधाई.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बात करते हुए कहा कि 2019 के बाद अब 2020 आ चुका है. ऐसे में वर्ष 2020 का पहला दिन सभी के लिए खुशहाली भरा हो और सभी इसे उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाएं.

कानून का उल्लंघन न करें लोग
आकाश तोमर ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी को बधाई और शुभकामना दी हैं. साथ ही साथ आग्रह किया है कि कहीं भी कोई व्यक्ति नियम और कानूनों का उल्लंघन न करें, जिससे उसे असुविधा हो. नया वर्ष सभी के लिए खुशियां और नई उम्मीदें लेकर आए.

ईटीवी भारत भी देशवासियों को नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा है. सभी के जीवन में उमंग, उत्साह और ऊर्जा का संचार हो. सभी नागरिकों के जीवन में प्रसन्नता और खुशियों का वातावरण हमेशा बना रहे.

इसे भी पढ़ें:-2019 की सुर्खियां : अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ा भारत का गौरव

ABOUT THE AUTHOR

...view details