बाराबंकी: जल्द ही यूपी के हर जिले में किन्नरों के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष रूप से बेड आरक्षित किये जायेंगे. साथ ही उनके लिए नगर पालिकाओं में अलग से शौचालयों की व्यवस्था भी की जाएगी. ये बात उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड (UP Kinnar Kalyan Board) की उपाध्यक्ष किन्नर सोनम चिश्ती ने बाराबंकी में कही.
बाराबंकी में सोनम चिश्ती शुक्रवार को बोर्ड की बैठक कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को किन्नर समाज को सुविधाएं देकर और उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के निर्देश दिए. किन्नर समाज के कल्याण के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था.
सोनम चिश्ती को इस बोर्ड की उपाध्यक्ष बनाया गया था. हर जिले में भी एक बोर्ड का गठन किया गया है. शुक्रवार को बोर्ड की पहली बैठक करने सोनम चिश्ती बाराबंकी पहुंची. वो प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने पर खासी नाराज दिखाई दी. कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में उन्होंने एडीएम प्रशासन, डीडीओ, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एडिशनल सीएमओ, जिला समाजकल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास विभाग के अधिकारी समेत मनोचिकित्सकों के साथ बैठक की.