बाराबंकी:जिले में ट्रेन से आने वाले प्रवासी कामगारों व जरूरतमंदों के भोजन के लिए समाजसेवी सेवा समितियां जुटी हैं. साथ ही संकट की इस घड़ी में सेवादार जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि समिति के लोग जरूरतमंद की सेवा के लिए शिद्दत से जुटे हैं. साथ ही कामगारों व जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं.
इसके साथ ही जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में चल रहे कम्युनिटी किचन में शुक्रवार को सब्जी-पूड़ी बनाई गई. इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यालयों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों व जरूरतमंदों में राजस्व कर्मियों ने लंच पैकेट बांटे. उप जिला अधिकारी पंकज सिंह की देखरेख में 150 जरूरतमंदों में पूड़ी, सब्जी का वितरण किया गया.