उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: समाजसेवियों ने प्रवासी श्रमिकों को वितरित किए खाने के पैकेट - बाराबंकी में समाजसेवियों ने बांटा भोजन

यूपी के बाराबंकी जिले में समाजसेवियों ने प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट वितरित किए हैं. यह पैकेट श्रमिकों को नि:शुल्क वितरित किए गए हैं.

बाराबंकी ताजा समाचार
प्रवासी कामगार और जरुरतमंद की मदद को तन मन और धन से जुडे समाजसेवी

By

Published : May 16, 2020, 9:02 PM IST

बाराबंकी:जिले में ट्रेन से आने वाले प्रवासी कामगारों व जरूरतमंदों के भोजन के लिए समाजसेवी सेवा समितियां जुटी हैं. साथ ही संकट की इस घड़ी में सेवादार जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि समिति के लोग जरूरतमंद की सेवा के लिए शिद्दत से जुटे हैं. साथ ही कामगारों व जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं.

इसके साथ ही जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में चल रहे कम्युनिटी किचन में शुक्रवार को सब्जी-पूड़ी बनाई गई. इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यालयों में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों व जरूरतमंदों में राजस्व कर्मियों ने लंच पैकेट बांटे. उप जिला अधिकारी पंकज सिंह की देखरेख में 150 जरूरतमंदों में पूड़ी, सब्जी का वितरण किया गया.

तहसीलदार पुष्कर सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में चल रहे कम्युनिटी किचन में पूड़ी-सब्जी के डेढ़ सौ लंच पैकेट को तैयार कराकर जरूरतमंदों में वितरण किया गया. वहीं भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष बाबादीन वर्मा ने जरूरतमंदों को भोजन के साथ-साथ मास्क भी नि:शुल्क बांटे.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084

ABOUT THE AUTHOR

...view details