उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः जिला महिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - बाराबंकी जिला महिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के महिला जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन यहां इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

बाराबंकी जिला महिला अस्पताल
बाराबंकी जिला महिला अस्पताल

By

Published : Jul 17, 2020, 1:37 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:23 PM IST

बाराबंकी: जिला महिला चिकित्सालय में इन दिनों महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. यहां महिलाओं में कोरोना को लेकर कोई खौफ नहीं दिख रहा है. इसकी एक वजह महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का होना भी माना जा रहा है.

जिला महिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं अस्पताल में इलाज कराने आई इन महिलाओं की माने तो उनको इससे कुछ भी लेना देना नहीं है. महिलाएं यहां एक दूसरे से सटी खड़ी हैं और धक्का-मुक्की कर रही हैं. इसकी वजह तलाश करने पर पता चला कि ओपीडी में केवल एक ही डॉक्टर आते हैं. लिहाजा हर मरीज उन तक पहुंचना चाहता है. भीड़ ज्यादा हो जाने से मरीजों को बाहर रोक दिया जाता है. एक बार मे पांच महिलाओं को ही अंदर जाने दिया जाता है. गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों की इनसे भिड़ंत भी होती है. अस्पताल प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित कर पाने में बेबस नजर आ रहा है .

सीएमएस का मानना है कि डॉक्टरों की कमी के चलते ये भीड़ बढ़ रही है. गार्ड्स के जरिये लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कराई जाती है, लेकिन लोग अनुपालन नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details