उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Barabanki News: 27 करोड़ रुपयों की अवैध मार्फीन के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बाराकबंकी में अवैध मार्फीन के साथ पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इनके नेटवर्क और नेक्सस तक पहुंचकर इस गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी
बाराबंकी

By

Published : Jan 28, 2023, 7:38 PM IST

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह

बाराबंकी:जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब पुलिस ने 27 करोड़ रुपयों की मार्फीन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार किए हैं. जिले की ये अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही. गिरफ्तार तस्करों में एक हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी अर्से से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से बरामद मोबाइलों से पुलिस को कई अहम राज मिले हैं, जिन पर पुलिस ने काम शुरू कर दिया है. पुलिस को उम्मीद है जल्द ही इनके नेक्सस और नेटवर्क का पता लगाकर उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बाराबंकी पुलिस को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर मादक पदार्थो की तस्करी की बाबत महत्वपूर्ण इनपुट्स मिले. इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने हैदरगढ़ अंडर पास से जीपी सिंह पुत्र साहबलाल निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर को गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर टिकरा मुर्तुजा निवासी शनाउल्ला को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के कब्जे से 23.100 किलोग्राम नाजायज मार्फीन बरामद की गई. पूछताछ में इन अभियुक्तों ने बताया कि वे आसपास के तमाम जनपदों के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में भी मार्फीन की तस्करी करते हैं. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे ये मार्फीन टिकरा के मारूफ, अलीम साधू और मो. कैफ से लेते हैं. पुलिस ने इन तीनों को शनिवार को जैदपुर थाने के टिकरा मुर्तुजा में स्थित अच्छन की बाग से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 3.400 किलोग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई.

अभियुक्त अलीम साधू और उसका भतीजा मारूफ शातिर तस्कर हैं. मारूफ जैदपुर थाने का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है. ये लोग क्रूड माल लाकर खुद बड़ी मात्रा में मार्फीन तैयार करते हैं. मारूफ मार्फीन को रिफाइंड करने का एक्सपर्ट है. मार्फीन तैयार कर ये लोग उसकी तस्करी करते हैं. अभियुक्त अलीम साधू मुख्य तस्कर है, जो लगभग 15 वर्षों से इस धंधे में लिप्त हैं. अलीम साधू की एनसीबी को भी तलाश थी. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली और जैदपुर थाने की पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पकड़े गए पांचों अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइलों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिन पर काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इनके नेटवर्क और नेक्सस तक पहुंचकर इस गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Leopard in Aligarh:जवां क्षेत्र में तेंदुआ की खबर से दहशत, स्कूलों को किया गया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details