बाराबंकी: जिले में "हर हुनरमंद हाथ को काम मिले" यह मंशा लेकर सरकार द्वारा शुरू की गई "सेवामित्र योजना" बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. योजना के जरिये न केवल सेवा देने वालों को लाभ मिल रहा हैं, बल्कि ग्राहकों को घर बैठे ही महज एक क्लिक पर तमाम तरह की सेवाएं मिल रही हैं.
प्रदेश सरकार ने शुरू किया सेवा एप मित्र बेरोजगारी कम करने के मकसद से सरकार की सेवामित्र योजना अब धीरे धीरे परवान चढ़ने लगी है. योजना के तहत हर हुनरमंद को सेवायोजन विभाग के सेवामित्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन:सबसे पहले sewamitra.up.gov.in पर स्किल्ड वर्कर को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, जिले का नाम, जन्मतिथि, काम करने का अनुभव और हुनर का नाम दर्ज करना होगा. इसके अलावा हुनर का सर्टिफिकेट और अनुभव प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा.
सेवा प्रदाता एजेंसी का रजिस्ट्रेशन: सेवा उपलब्ध कराने वाले इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अपनी पूरी डिटेल के साथ जीएसटी नंबर, आईटीआर नंबर और पैन नंबर भी देना होगा. इसके अलावा अपनी कंपनी का सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा.
तीन दर्जन के करीब उपलब्ध हैं सेवाएं:मेकैनिक, कारपेंटर, कुक, डॉक्टर, ड्राइवर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, माली, गैस चूल्हा मेकैनिक,मेहंदी डिजाइनर,नर्स,मोबाइल रिपेयरिंग, आया, लिफ्ट सही करने वाला, घरेलू नौकरानी, पैथोलोजिस्ट, आरओ टेक्नीशियन, प्लम्बर जैसे तीन दर्जन से अधिक सेवाएं उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़े-किसानों की आय दोगुनी करने की मंशा पर मानक विहीन बीज फेर सकते हैं पानी, ऐसे बचें सरकार की महत्वाकांक्षी है योजना:सरकार की ये योजना न केवल सेवा दाताओं के लिए लाभकारी हैं, बल्कि इससे ग्राहकों की घर बैठे ही समस्याएं दूर हो जाएंगी. डॉक्टर हो या इलेक्ट्रिशियन, एसी मेकैनिक हो या प्लम्बर, एक क्लिक पर आपके दरवाजे पर होंगे.
सरकारी कार्यालयों को भी इनकी लेनी होगी सेवा:बेरोजगार कुशल कारीगरों को काम मिलता रहे, इसके लिए सरकारी कार्यालयों को भी निर्देश हैं कि सेवामित्र पोर्टल पर ही पंजीकृत सेवादाताओं से काम लिया जाए. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
कैसे ली जा सकती है सेवा:सबसे पहले वेबसाइट या ऐप खोलना होगा. इसके बाद जिले का चयन करना होगा. फिर किस प्रकार की सेवा लेनी है उसे चुनना होगा. सेलेक्ट करने के बाद सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी या सेवादाता का पूरा डिटेल आ जायेगा. इसमें उसकी फीस और समय भी दिखाई देगा.
जैसे ही हम अपनी इच्छा वाले सेवामित्र को क्लिक करेंगे हमारे मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के दस मिनट के बाद ही सेवादाता की कॉल आ जायेगी. फिर आपसे बात करके वह आपके घर पहुंच जाएगा. जिले में इस सेवामित्र पोर्टल या ऐप के जरिये 28 प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं. साथ ही 171 सेवामित्र रजिस्टर्ड हैं. सेवा देने वाली 05 एजेंसियां रजिस्टर्ड हैं और 30 एजेंसियां रजिस्टर्ड होने की लाइन में हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप