उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिषदीय स्कूलों के औचक निरीक्षण में 60 कर्मचारी गैरहाजिर, BSA ने रोका एक दिन का वेतन - स्कूल शिक्षा महानिदेशक

सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए लाख जतन करे, लेकिन शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यूपी के बाराबंकी में सोमवार को इसका खुलासा हो गया. जब स्कूलों के औचक निरीक्षण (Barabanki council schools inspection) में 60 कर्मचारी गैरहाजिर मिले.

etv bharat
बेसिक शिक्षा अधिकारी

By

Published : Jul 19, 2022, 11:14 AM IST

बाराबंकी: जनपद के हरख ब्लॉक के 25 परिषदीय स्कूलों में सोमवार को औचक निरीक्षण (Barabanki council schools inspection) के दौरान 60 कर्मचारी अनुपस्थित (Sixty employees absent) पाए गए. बीएसए ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है.

दरअसल स्कूल शिक्षा महानिदेशक (Director General of School Education) द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सोमवार को विकास खंड हरख (Development Block Harakh) के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया. इस मामले में सम्बंधित खण्ड शिक्षाधिकारी और जिला समन्वयकों द्वारा तकरीबन 25 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान 6 हेडमास्टर, 17 सहायक अध्यापक, 17 शिक्षा मित्र, 18 अनुदेशक और 2 चपरासी गैरहाजिर मिले. बीएसए संतोष कुमार देव पांडे ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए इन सभी 60 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन या मानदेय अवरुद्ध कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, जैनाबाद, कटेसर, समोसराय, दरावपुर, जैदपुर, भगवानपुर, बरैया, सेठमऊ, मचौची, तीरगांव, बरौली मलिक, शरीफाबाद, टेरा, ईचौलिया, कोला, सतरिख गर्ल्स, बरायन, मुबारकपुर, बरेहटा, इसरौली सेठ और तेजवापुर विद्यालय के कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, हाजिरी और एमडीएम में गोलमाल रोकने के लिए प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण के फरमान हैं. इसके तहत जनपद स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को प्रेरणा ऐप के जरिए कम से कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण करना होता है. स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को पोर्टल पर बच्चों और शिक्षकों के साथ फोटो अपलोड करना होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details