बाराबंकी:करतारपुर कॉरिडोर के खुल जाने से पिछले सात दशकों से दर्शन को तरस रहे सिख समुदाय ने इस पहल के लिए पीएम मोदी और पाक पीएम इमरान खान को धन्यवाद दिया है. बाराबंकी में सोमवार को सिख समुदाय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बगैर किसी वीजा के वे लोग आसानी से दरबार साहिब गुरुद्वारे के दर्शन कर सकेंगे.
बाराबंकी के सिख समुदाय में इस पहल से खुशी की लहर है. सिख समुदाय ने इसके लिए दोनों देशों की सरकारों को धन्यवाद दिया है. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि दोनों सरकारें श्रद्धालुओं के लिए कुछ और सुविधाएं बढ़ा दे. इन लोगों का कहना है कि इससे दोनों देशों में अमन बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें:- करतारपुर गलियारा : सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने मत्था टेका