बाराबंकी:फतेहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को शटर उठाकर दुकानों से चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर बाराबंकी और आसपास के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इन चोरों ने 10 दिन के अंदर 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जिले में शटर उठाकर चोरी करने वाला एक गैंग सक्रिय है. बाराबंकी पुलिस इस गैंग की तलाश में जुटी थी. सोमवार को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर फतेहपुर थाने की पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फतेहपुर-महमूदाबाद रोड रेलवे क्रासिंग से रसूलपुर जाने वाली सड़क के पास से 4 युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी सूरज कश्यप निवासी कैसरगंज का रहने वाला है. दूसरा आरोपी कालीचरण उर्फ अनूप चौरसिया निवासी कासिमपुर हरदोई, तीसरा शोएब निवासी रेंदुआ पल्हरी, शादाब उर्फ अज्जू छतेना माती थाना देवां का रहने वाला है.