उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कोरोना की जांच में सब्सिडी देने की उठाई मांग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सरकार से कोविड-19 की जांच के लिए सब्सिडी प्रदान किए जाने की मांग की. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन सौंपा.

सब्सिडी देने की मांग
सब्सिडी देने की मांग

By

Published : Jun 16, 2020, 4:02 PM IST

बाराबंकी: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार से कोविड-19 की जांच में महाराष्ट्र सरकार की तरह सब्सिडी दिए जाने की गुहार लगाई है. बाराबंकी में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन भेजा है.

शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना की जांच में सब्सिडी प्रदान कर रही है. आम नागरिक घर बैठे 2800 रुपये देकर और लैब में जाकर 2200 रुपये देकर कोविड-19 की जांच करा सकते हैं. महाराष्ट्र में सरकार की ओर से प्रदान की गई इस सुविधा से तमाम नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में जांच पर साढ़े चार हजार रुपये खर्च हो रहे हैं.

उनका कहना है कि इतना अधिक खर्च होने पर लोग चाह कर भी अपनी जांच कराने से पीछे हट रहे हैं. ऐसे में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि यहां भी सब्सिडी प्रदान की जाए, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जांच कराकर इस महामारी को फैलने से रोकने में मददगार बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details