बाराबंकी:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व जनसंपर्क में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने अपने भतीजे व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्पष्ट शब्दों में अपना संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को जो भी निर्णय लेना है वे जल्द लें. चाहे वह गठबंधन से संबंधित फैसले लेने हो या फिर पार्टी के विलय को लेकर. दरअसल, शिवपाल यादव ने उक्त बातें मंगलवार को तब कहीं जब वे अपने सामाजिक परिवर्तन रथ को लेकर पूर्वांचल की ओर निकले थे.
इसी क्रम में बाराबंकी में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से वो प्रयास कर रहे हैं, जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें. चाहे गठबंधन करें या विलय लेकिन उनके साथ जुड़े लोगों का सम्मान होना चाहिए. उन्हें उचित सीटें मिलनी चाहिए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव इसे भी पढ़ें - बदायूं में बोले सीएम योगी, उनके लिए खानदान था अहम, पर मेरे लिए सबकुछ हैं आप लोग
बताते चलें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मंगलवार को अपना सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर गोंडा जा रहे थे. रास्ते मे बाराबंकी से होकर उनका रथ गुजरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में भाजपा को उखाड़ने के लिए उन्होंने ये सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि तमाम सेकुलर लोग, गांधीवादी और लोहियावादी लोग उनके साथ हैं और उनसे जुड़ रहे हैं.
शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन रथ उन्होंने कहा कि हमने हमेशा त्याग और संघर्ष के बल पर तमाम सरकारें बनाई हैं और बिगाड़ी भी हैं. अखिलेश से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से प्रयास कर रहे हैं. जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें चाहे गठबंधन करें या विलय करें लेकिन उनके लीगों का सम्मान होना चाहिए. जो लोग हमारे पीछे हैं, उनको सम्मानजनक तरीके से सीटें मिलनी चाहिए. अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत दो साल पहले ही वो कह चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप