उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shivpal Yadav का BJP पर वार, बोले- जब सड़कों पर निकलेंगे तो भाजपा की जलाएंगे लंका - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

बाराबंकी में शिवपाल यादव ने कहा कि वे लोग मोमबत्ती लेकर चलने वाले लोग नही हैं. जिस दिन सड़कों पर निकले उस दिन लंका जलाने जैसा काम होगा.

etv bharat
शिवपाल यादव

By

Published : Jan 14, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:48 PM IST

मीडिया से बातचीत करते शिवपाल यादव

बाराबंकी:शिवपाल यादव शनिवार को बाराबंकी में समाजवादी नेता और स्वर्गीय रामसेवक यादव के भतीजे विकास यादव द्वारा आयोजित मकर सक्रांति प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. कहा कि हम लोग भगवान राम और श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं. हम लोग मोमबत्ती लेकर चलने वाले लोग नहीं है. भाजपा जब हद पार कर जाएगी तब हम लोग निकलेंगे और पार्टी की लंका जलाने का काम करेंगे.

शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वे लोग मोमबत्ती लेकर चलने वाले लोग नही हैं. जिस दिन सड़कों पर निकले उस दिन लंका जलाने जैसा काम होगा. उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी में मर्ज होने के बाद लग रहा था कि शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव कोई बड़ा पद देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है. वे पहले बड़े-बड़े पदों पर रह चुके हैं. अब पार्टी जो उनको काम देगी उसे बखूबी निभाएंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का नाम लिए बगैर शिवपाल यादव ने उन पर जमकर प्रहार किया. शिवपाल ने कहा कि ये बड़ बोले नेता उनके और अखिलेश के बारे में मैनपुरी चुनाव में बोल आए थे. लेकिन जनता ने उनको सबक सिखा दिया है. राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें शुभकामनाएं हैं. निकाय चुनाव की बाबत शिवपाल ने कहा कि ये जानबूझकर टाला गया है. भाजपा ने जानबूझकर कमियां की थी. जो सब सामने आ चुका है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details