उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी मंत्री ने कहा, 'यूपी में गड्ढा मुक्त हुईं सड़कें', शिवपाल ने किया खारिज - लोक निर्माण विभाग समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करने बाराबंकी पहुंचे. राज्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

ETV BHARAT
राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने गिनाई उपलब्धियां.

By

Published : Jan 16, 2020, 2:42 AM IST

बाराबंकी:लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करने बाराबंकी पहुंचे प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सड़कों की गुणवत्ता और कार्य में सुधार की बात कहते हुए विभाग की उपलब्धियां गिनाईं. उनके मुताबिक उनकी सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में 57,000 किमी नई सड़कें बनी हैं तो 1,29,514 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त की गई हैं.

राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने गिनाई उपलब्धियां.

PED मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां
लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होने की बात कही. उन्होंने विभाग की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में 1,29,514 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त की गई हैं, जबकि 57,000 किमी सड़कें नवीनीकृत की गई हैं. राज्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक, लोकसभा अध्यक्ष होंगे शामिल

शिवपाल यादव ने किया खारिज
वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भाजपा द्वारा गिनाईं जा रही उपलब्धियों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी काम नहीं हो रहा है. नई सड़कें नहीं बन रही हैं. भाजपा द्वारा गिनाईं जा रही इन उपलब्धियों का जवाब जनता 2022 में देगी. गड्ढा मुक्त सड़कों का सरकार का दावा फेल है. जब वो मंत्री थे तब हर समय सड़कों पर काम चला करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details