बाराबंकीः रामसेवक इंटर कॉलेज में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए नागरिकता संशोधन कानून पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए. उन्होंने कहा कि देश बिल्कुल शांतिपूर्वक चल रहा था. ऐसे में इस प्रकार के कानून को लाने की कोई जरूरत नहीं थी. इससे अराजकता का माहौल पैदा हुआ है.
समाजवादी पार्टी से जुड़े सवाल पर कहा कि अब यदि सम्मानजनक गठबंधन होता है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा पार्टी से गठबंधन होगा. पूरे देश को मालूम है कि मुझे पार्टी क्यों बनानी पड़ी और अब तो हम एक चुनाव भी लड़ चुके हैं. शिवपाल सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम 2022 का चुनाव लड़ें और सरकार बनाने में अपना योगदान कर उपस्थित रहें.