उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश बड़ों की बातें मान लें तो हम जुड़ने के लिए तैयारः शिवपाल सिंह यादव

यूपी के बाराबंकी में रामसेवक इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की.

etv bharat
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.

By

Published : Jan 15, 2020, 8:25 PM IST

बाराबंकीः रामसेवक इंटर कॉलेज में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए नागरिकता संशोधन कानून पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए. उन्होंने कहा कि देश बिल्कुल शांतिपूर्वक चल रहा था. ऐसे में इस प्रकार के कानून को लाने की कोई जरूरत नहीं थी. इससे अराजकता का माहौल पैदा हुआ है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.

समाजवादी पार्टी से जुड़े सवाल पर कहा कि अब यदि सम्मानजनक गठबंधन होता है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा पार्टी से गठबंधन होगा. पूरे देश को मालूम है कि मुझे पार्टी क्यों बनानी पड़ी और अब तो हम एक चुनाव भी लड़ चुके हैं. शिवपाल सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम 2022 का चुनाव लड़ें और सरकार बनाने में अपना योगदान कर उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें- 'इलाज' के लिए तरस रहा बारांबकी का सरकारी अस्पताल का भवन

उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में आज भी कोई दिक्कत नहीं है. हम त्योहारों पर मिलते हैं. पिछले साल होली के त्योहार पर मिले थे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आज भी अगर वह बड़ों की बातें मानें तो हम जुड़ने के लिए तैयार हैं.

शिवपाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल है. सरकार का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कानून लाने की कोई जरूरत नहीं थी और अगर लाया तो एक नाम और जोड़ लिया जाता, तो क्या हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details