उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: 83 लाख की लागत से बनेगा शारदा की सहायक नहर का पुल

यूपी के बाराबंकी में लगभग एक वर्ष से टूटे पड़े जरखा पुल को बनवाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है. शासन ने इसके लिए 83 लाख रुपये भी स्वीकृत किए हैं.

etv bharat
क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा.

By

Published : Dec 18, 2019, 5:54 AM IST

बाराबंकी:तहसील फतेहपुर में लगभग एक वर्ष पहले जरखा पुल टूट गया था, जिस पर प्रभावित आवागमन के फिर से सुचारू रूप से चालू होने की उम्मीद है. क्षेत्रीय विधायक की पैरवी के बाद शासन द्वारा इस पुल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है.अब 83 लाख की लागत से दरियाबाद समांतर नहर ग्राम जरखा का पुल बनेगा.

जरखा पुल को बनवाने के लिए शासन से मिली स्वीकृति.

जरखा पुल को बनवाने के लिए शासन से मिली स्वीकृति

  • फतेहपुर-सूरतगंज मार्ग पर ग्राम जरखा के पास से गुजरी शारदा नहर की दरियाबाद ब्रांच समांतर शाखा का पुल करीब एक वर्ष पूर्व टूट गया था.
  • इसके चलते प्रशासन ने इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था.
  • इस कारण क्षेत्रीय राहगीरों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
  • रोजाना बस के यात्रियों को 12 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद सूरतगंज जाना पड़ता है.
  • विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को 8 किलोमीटर अधिक दूरी तय करके विद्यालय आना पड़ता है.
  • क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को इस आशय से पत्र प्रेषित किया.
  • इसमें बंद यातायात को चालू करने के लिए 83 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए अविलंब निर्माण कार्य कराए जाने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था.
  • विधायक के इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव ने इस सेतु निर्माण को हरी झंडी दे दी है और इसकी निविदा भी प्रकाशित कर दी गई है.
  • विधायक के इस सराहनीय कार्य को क्षेत्र में हर जगह सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details