बाराबंकी:जिले में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 135 केस हो गए हैं. सोमवार को पाए गए सात केसों में पांच केस तहसील रामसनेही घाट इलाके के हैं, जबकि दो केस विकासखंड हरख क्षेत्र के हैं. फिलहाल प्रशासन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई में जुट गया है.
बाराबंकी में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला 4 अप्रैल को आया था. उसके बाद 2 मई को लखनऊ से आई एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. ये दोनों मरीज तो ठीक हो गए, लेकिन उसके बाद से प्रवासी मजदूरों और गैर प्रान्तों से आ रहे लोगों ने जिले को दहशत में डाल दिया.
गैर प्रान्तों से लौट रहे लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन कर उनके सैम्पल लगातार जांच के लिए भेज रहा है. लखनऊ से जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट मिल रही है, जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.