उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में मिले 7 नए कोरोना के मामले, संख्या पहुंची 135 - बाराबंकी डीएम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सात और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 135 मामले हो गए हैं. फिलहाल प्रशासन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई में जुट गया है.

corona case in barabanki
बाराबंकी 7 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : May 25, 2020, 3:48 PM IST

बाराबंकी:जिले में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 135 केस हो गए हैं. सोमवार को पाए गए सात केसों में पांच केस तहसील रामसनेही घाट इलाके के हैं, जबकि दो केस विकासखंड हरख क्षेत्र के हैं. फिलहाल प्रशासन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई में जुट गया है.

बाराबंकी में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला 4 अप्रैल को आया था. उसके बाद 2 मई को लखनऊ से आई एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. ये दोनों मरीज तो ठीक हो गए, लेकिन उसके बाद से प्रवासी मजदूरों और गैर प्रान्तों से आ रहे लोगों ने जिले को दहशत में डाल दिया.

गैर प्रान्तों से लौट रहे लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन कर उनके सैम्पल लगातार जांच के लिए भेज रहा है. लखनऊ से जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट मिल रही है, जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.

सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में सात नए मामले सामने आए हैं. इस तरह जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. जिले में 50 से ज्यादा हॉटस्पॉट हैं. इन स्थानों को सील करके लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रशासन जिले के सभी क्षेत्रों पर पूरी नजर बनाए हुए है.

जिले में थानावार कोरोना केस

थाना क्षेत्र कोरोना केस
रामसनेही घाट 19
सुबेहा 15
रामनगर 14
नगर कोतवाली 12
फतेहपुर 12
मोहम्मदपुर खाला 11
असंदरा 11
जैदपुर 08
देवां 08
मसौली 07
सतरिख 05
कोठी 04
जहांगीराबाद 03
बड़डूपुर 02
सफदरगंज 02
दरियाबाद 01
टिकैतनगर 01
कुल केस 135



ये भी पढ़ें-बाराबंकी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर जा रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नाम रखा कोविड

ABOUT THE AUTHOR

...view details