उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर CCTV से रखी जाएगी नजर - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा नए साल से बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर CCTV लगाए गए हैं. स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

etv bharat
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा.

By

Published : Jan 1, 2020, 10:58 AM IST

बाराबंकी: नए साल में रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा तीसरी नजर के पहरे में रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे स्टेशन पर CCTVकैमरे लगाए जा रहे हैं. अभी तक 40 कैमरे लगवाए जा चुके हैं. इन कैमरों की निगरानी के लिए आरपीएफ को जिम्मेदारी दी गई है.

बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा.

रेलवे स्टेशन पर लगाए गए CCTV
नए साल पर बाराबंकी के रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे नजर आएंगे. स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, बुकिंग और आरक्षण काउंटर पर 62 कैमरे लगाए जाने हैं. अभी तक 40 कैमरे लगाए जा चुके हैं. इन कैमरों की निगरानी के लिए आरपीएफ को जिम्मेदारी मिली है.

इसे भी पढ़ें:-जानें आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आरपीएफ कार्यालय में ही कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. लगातार बढ़ रहे यात्री दबाव, ट्रेनों की संख्या और इन सबके सापेक्ष कम हो रहे सुरक्षा स्टाफ के चलते सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. कैमरों के लग जाने से मुसाफिरों में खासा उत्साह है. लोगों का मानना है कि ये कैमरे महिला सुरक्षा को लेकर मील का पत्थर साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details