बाराबंकी: नए साल में रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा तीसरी नजर के पहरे में रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे स्टेशन पर CCTVकैमरे लगाए जा रहे हैं. अभी तक 40 कैमरे लगवाए जा चुके हैं. इन कैमरों की निगरानी के लिए आरपीएफ को जिम्मेदारी दी गई है.
रेलवे स्टेशन पर लगाए गए CCTV
नए साल पर बाराबंकी के रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे नजर आएंगे. स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, बुकिंग और आरक्षण काउंटर पर 62 कैमरे लगाए जाने हैं. अभी तक 40 कैमरे लगाए जा चुके हैं. इन कैमरों की निगरानी के लिए आरपीएफ को जिम्मेदारी मिली है.