उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - घाघरा

सिरौली गौसपुर तहसील के सनावा गांव के पास हो रही घाघरा की कटान को देखने शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. बताया कि नदी बिल्कुल घरों के पास आ गई है और 100 मीटर की दूरी पर मशीनें चल रही हैं. गांव वालों की मांग है कि मशीनों को रुकवा दिया जाए और ठोकर बनाई जाए.

एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण.

By

Published : May 10, 2019, 9:03 PM IST

बाराबंकी :सिरौली गौसपुर तहसील के सनावा गांव के पास हो रही घाघरा की कटान को देखने शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि एक भी घर घाघरा नदी में नहीं गिरे.

एसडीएम ने घाघरा में कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण.
  • सबसे पहले यह खबर ईटीवी भारत पर चली थी.
  • खबर का असर हुआ और शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया.
  • एसडीएम ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की.
  • बताया कि नदी बिल्कुल घरों के पास आ गई है और 100 मीटर की दूरी पर मशीनें चल रही हैं.
  • इससे नदी गांव की तरफ ही बढ़ रही है.
  • गांव वालों ने मांग की कि मशीनों को रुकवा दिया जाए और ठोकर बनाई जाए, जिससे गांव को बचाया जाए.
    ईटीवी भारत के खबर का असर.

गांव वालों ने बताई अपनी समस्या

गांव वालों ने बताया कि जो नदी के बिल्कुल करार पर घर बने हैं. वह कभी भी नदी में समा सकते हैं. इससे लोगों को लाखों रुपये का नुकसान होगा और उनके रहने के लिए कोई दूसरा आशियाना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details