उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक - bakra eid

यूपी के बाराबंकी में एसडीएम फतेहपुर ने तहसील के सभागार में एक पीस कमेटी का आयोजन किया. बैठक में मुस्लिम समुदाय के बकरा-ईद और हिंदू समुदाय के सावन के आखिरी सोमवार दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने लिए तैयारियों पर चर्चा की गई.

पीस कमेटी.

By

Published : Aug 11, 2019, 10:22 PM IST

बाराबंकी: त्योहारों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम फतेहपुर ने तहसील के सभागार में एक पीस कमेटी का आयोजन किया. बैठक में त्योहारों को सौहार्द्रपूर्ण मनाया जाए इसके लिए एसडीएम ने अपील की है. साथ में ये भी कहा है कि कुर्बानी जिस स्थान पर परंपरागत तरीके से चली आ रही है, वहीं पर हो. किसी विवादित स्थान पर कुर्बानी का कार्य नहीं किया जाएगा.

एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक.
पीस कमेटी का आयोजन:
  • तहसील फतेहपुर के सभागार में एसडीएम पंकज कुमार सिंह ने पीस कमेटी का आयोजन किया.
  • तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, सीओ अरविंद कुमार वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे.
  • बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे.
  • सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग चांद के दर्शन कर बकरा ईद मनाएंगें.
  • दूसरी तरफ हिंदू समुदाय के लोग सावन के आखिरी सोमवार को कांवड़ लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे.
  • एसडीएम ने कहा कि दोनों त्योहार महत्वपूर्ण हैं. यदि दोनों समुदायों के लोग सौहार्द्रपूर्ण तरीके से त्योहारों का आनंद लें तो शांति व्यवस्था बनी रहेगी.
  • यदि कोई अराजक तत्व कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • डॉक्टर समर सिंह ने कहा कि त्योहार मनाते वक्त यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होती है, तो तत्काल उस समस्या का निवारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details