बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. भयमुक्त मतदान कराने के लिए हर संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
बाराबंकी: आर्म्स की दुकानों पर औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में गुरुवार को एसडीएम अभय पांडे और सीओ सिटी सुशील सिंह की संयुक्त टीम ने नगर में आर्म्स की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
इसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम और सीओ सिटी की संयुक्त टीम ने नगर में आर्म्स की दो दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान असलहों और कारतूसों का मिलान किया गया.
- भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
- आपराधिक प्रवृत्ति वालों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है.
- चुनाव में गड़बड़ी फैलाने आशंका पर कुछ लोगों को पाबंद किया जा रहा है.
- असलहों को भी जमा कराया जा रहा है.
गुरुवार को एसडीएम अभय पांडे और सीओ सिटी सुशील सिंह की संयुक्त टीम ने नगर में आर्म्स की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया. टीम ने असलहों और कारतूसों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया. टीम ने दुकानदारों की सख्त हिदायतें दी हैं कि हर कारतूस का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाए.