बाराबंकी:जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह के निर्देश पर SDM सिरौलीगौसपुर प्रीतपाल सिंह और क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पवन कुमार गौतम ने अभियान चलाते हुए सरकारी देसी शराब की दुकानों को भी चेक किया. इन शराब के ठेकेदारों के घरों पर भी छापा मारा गया, जहां पर मनोज जायसवाल द्वारा अवैध शराब की रिफिलिंग की जा रही थी. मौके पर 5 पेटी अवैध शराब की रिफिलिंग भी हो चुकी थी. उनके घर से खाली शीशी भी बरामद हुई है.
जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी ने अभियान चला कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम सिरौलीगौसपुर के एसडीएम और क्षेत्रीय अधिकारी शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. दरअसल यहां सामने आया है कि सरकारी देसी शराब की दुकानों पर ठेकेदार अवैध रिफिलिंग कर शराब बेचते हैं. इस तरह से यह ठेकेदार आबकारी विभाग को चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं इन ठेकेदारों को यहां विभागीय अधिकारियों की भी सह मिली हुई है.